adsense 336x280

विश्व कप 2019: सभी 10 टीमें हुई तय, देखें विश्व कप क्वालीफ़ायर पॉइंट टेबल और सभी 10 टीमें
Original
 
PostBox
फ़ॉलोअर्स 12994
फॉलो करें

via RunBhoomi
विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स द्वारा आयोजित किया जाना है। 30 मई 2019 से शुरू इस वर्ल्ड कप के लिए आंठो टीमों का चयन हो चुका था, शेष दो टीमों का चयन ICC वर्ल्ड कप क़्वालीफ़ायर द्वारा होना था, जिसमे वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान ने क्रमशः पहला तथा दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 2019 में होने वाले इस वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज तथा अफगानिस्तान ने 9 वी और 10 वी टीम के रूप में सभी दस टीमों का कोटा पूरा किया है।

वर्ल्ड कप 2019 में शामिल टीमे :


via RunBhoomi
30 मई से 14 जुलाई तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे जिसमे भारत, दक्षिण अफ्रीका ,इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ,पाकिस्तान ,बांग्लादेश ,श्रीलंका ,वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान की टीम शामिल होंगी।

ICC वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2018 में टीमो का प्रदर्शन :N


via RunBhoomi
ICC वर्ल्ड कप क़्वालीफ़ायर में कुल 10 टीमों ने भाग लिया था। इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया था ग्रुप A तथा ग्रुप B। ग्रुप A में शामिल टीमे है :वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, UAE, नीदरलैंड, पीएनजी और ग्रुप B में शामिल टीमें है :ज़िम्बाव्बे, स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान, नेपाल और हांगकां


adsense 336x280

0 Response to "Gk"

Post a Comment